भारत में विदेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विदेश मंत्रालय और सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल ने एक नई पहल की है। इसके तहत विदेशों के आ रहे पर्यटकों को बीएसएनएल की प्री-लोडेड फ्री सिम दी जाएंगी। नई स्कीम को लॉन्च करते समय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि फ्री सिम के साथ 50 रुपये का टॉकटाइम और 50 एमबी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा।
अभी अभी: अंबानी ने कर दिया बड़ा ऐलान, मार्च के बाद भी मुफ्त रहेगी रिलायंस Jio की सभी सेवाएअभी अभी: वोडाफोन ने निकाला ऐसा प्लान कि जियो की निकल जाएगी जान
शुरुआत में यह सर्विस नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर दी जाएगी। इसके बाद ये सर्विस उन 15 अन्य एयरपोर्ट्स पर भी उपलब्ध करा दी जाएगी, जहां ई-वीजा की सुविधा होगी। महेश शर्मा ने कहा, “ये कदम पर्यटकों को अपने रिश्तेदारों से तुरंत बात करने के लिए काम आएगा। मुझे यह विचार तब आया, जब श्रीलंका में ऐसा ही एक कार्ड मुझे दिया गया”।
ये सर्विस उन सभी पर्यटकों की मदद करेगी, जिन्हें भारत आने के बाद 2 से 3 घंटे केवल सिम एक्टीवेशन में ही गंवाने पड़ते हैं। इस सिम कार्ड में अलग-अलग भाषाओं की टोल-फ्री 24×7 हेल्पलाइन उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें 12 भाषाएं उपलब्ध होंगी, जिनमें जापानी, रशियन और जर्मन शामिल हैं। महेश शर्मा के मुताबिक, यह सुविधा केवल ई-वीजा टूरिस्ट के लिए इसलिए उपलब्ध है, क्योंकि उनके बारे में ज्यादातर जानकारी पहले से ही उपलब्ध होती है। जिसको आसानी सिम कार्ड देने से पहले संबंधित ऑथोरिटी के डाटा से मिला लिया जाता है