लखनऊ के आशियाना में एक बीकॉम छात्र ने पिता की डांट से नाराज होकर फंदे पर लटकर जान दे दी, वहीं गोमतीनगर में भी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।  
 
 इंस्पेक्टर आशियाना त्रिलोकी सिंह ने बताया कि बंगला बाजार निवासी गल्ला व्यवसायी मनोज साहू का बेटा अरुण साहू (19) बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र था। शनिवार पढ़ाई पर ध्यान न देेने पर पिता मनोज साहू ने उसकी जमकर क्लास लगाई थी।
पिता की डांट से क्षुब्ध अरुण परिवारीजनों के सोने के बाद घर में बने गोदाम में चला गया। उसने पंखे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।
रविवार सुबह अरुण को कमरे से गायब देख उसके भाई शुभम ने खोजबीन शुरू कर दी। गोदाम का दरवाजा खुला देख अंदर गया तो भाई को फंदे पर लटकता देख चीख निकल गई।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					