बीजेपी नेता निखिल आनंद ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा …

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को इफ्तार पार्टी में शामिल हुए, इसे लेकर सियासत गर्मा गई है। पटना के फुलवारीशरीफ में सोमवार को आयोजित एक इफ्तार पार्टी राजनीकि रूप से खास रही। इफ्तार पार्टी के मंच पर जहां नीतीश बैठे, ठीक उनके पीछे दिल्ली के लाल किले का पोस्टर लगा नजर आया। इसे 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश की पीएम पद की दावेदारी के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, बीजेपी ने इसे लेकर नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है। बिहार बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने नीतीश की तुलना तुगलक वंश के शासक रहे मोहम्मद बिन तुगलक से कर दी। बीजेपी नेता निखिल आनंद ने सोमवार को मुख्यमंत्री की इफ्तार पार्टी वाला फोटो ट्वीट कर लिखा, “लाल किले के बैकड्रॉप में मौलाना टोपी पहने सीएम नीतीश बखूबी मोहम्मद बिन तुगलक लग रहे हैं। दिल्ली से दौलताबाद, फिर दिल्ली यात्रा की तर्ज पर नीतीशजी ने यूटर्न-यूटर्न कर बिहार को बैक टू स्क्वायर वन पर ले आए। नीतीशजी ने अपने अहंकार व कुंठा संतुष्टि के लिए बिहार को बर्बाद कर दिया है।”निखिल आनंद ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि जब रोम जल रहा था तो नीरो बंशी बजा रहा था, उसी तरह नालंदा और सासाराम में हिंसा हुई और नीतीश कुमार जश्न-ए-इफ्तार मना रहे हैं। बिहार की जनता को मौके की तलाश है, नीतीश को रसातल में ढकेल दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि अभी भी वक्त है नीतीश कुमार इस्तीफा दे दें, नहीं तो आगामी चुनाव में महागठबंधन का सुपड़ा साफ हो जाएगा। बता दें कि पटना के फुलवारीशरीफ में सोमवार को एक संगठन द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें सीएम नीतीश कुमार के अलावा वित्त मंत्री विजय चौधरी और अन्य नेता भी शामिल हुए। इस इफ्तार पार्टी के बैकग्राउंड में लाल किले का बड़ा सा पोस्टर लगा नजर आया। जेडीयू के नेता-कार्यकर्ता लंबे समय से नीतीश द्वारा 2024 में लाल किले पर तिरंगा फहराने का दावा कर रहे हैं। हाल ही में पटना में भी नीतीश का लाल किले के साथ पोस्टर लगा नजर आया, जो कि चर्चा का विषय बन गया। लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है, नीतीश कुमार की विपक्षी पीएम कैंडिडेट की दावेदारी पुरजोर होती जा रही है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com