मुंबई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं ‘सबका साथ, सबका विकास’। वहीं बीजेपी शासित प्रदेश में आए दिन मुसलमानों पर हमले हो रहे हैं। मुंबई में एक मुस्लिम परिवार को सोसाइटी में फ्लैट देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद 11 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया।
मुस्लिम परिवार को फ्लैट देने से इंकार करने के लिए मुंबई के वसई में हैप्पी जीवन नाम के एक को-ऑपरेटिव रेसिडेंशियल सोसाइटी के 11 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया। जिसमें से नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। इन पर आरोप है कि धर्म के नाम पर सोसाइटी के सदस्यों ने एक व्यक्ति को घर देने के लिए मना किया है। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। जो व्यक्ति फ्लैट खरीदना चाहता है उसका नाम विकार अहमद बताया जा रहा है।
वसई में माणिकपुर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय मजिस्ट्रेट की अदालत में आरोपियों को पेश किया गया और उन्हें जमानत मिल गई।
अधिकारी ने बताया कि उन पर आईपीसी की धारा 295 (ए) (धार्मिक भावनाएं आहत करने) के तहत मामला दर्ज किया गया। बता दें कि इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं।