बीते 24 घंटे में 18166 नए मामले, इतने लोगों की मौत

देश में त्यौहारों के बीच जहां कोरोना के मामले रविवार को भी 20 हजार से नीचे आए हैं, वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी 208 दिनों के बाद सबसे कम आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18,166 नए मामले सामने आए हैं और 214 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान 23,624 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि भारत में अब कोरोना के 2,30,971 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 208 दिनों में सबसे कम हैं। जबकि रिकवरी दर 97.99 फीसदी दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

शनिवार को आए थे 19,740 नए मामले 
वहीं शनिवार को बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 19,740 नए मामले दर्ज किए गए थे। इससे पहले शुक्रवार को 21 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। त्यौहार के मौसम में कोरोना के आंकड़े कम आना लोगों के लिए राहत की खबर है।

केरल में कोरोना के 9,470 नए मामले,101 की मौत
केरल में पिछले 24 घंटे में 9,470 नए मामले दर्ज किए गए और 101 लोगों की मौत हो गई। हीं 12,881 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। राज्य में फिलहाल सक्रिय मामले 1,13,132 हैं। अब तक कुल 46,44,211 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में अब तक कुल 26,173 लोगों की मौत कोरोना से हुई। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है।व   वहीं केरल के स्कूलों में एक नवंबर से कक्षाएं फिर से शुरू होने जा रही हैं।

कर्नाटक में 451 नए मामले
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 451 नए मामले सामने आए। इस दौरान 1,455 लोग ठीक हुए और नौ लोगों की मौत हुई। राज्य में फिलहाल सक्रिय मामले 10,395 हैं। कर्नाटक में अब तक कुल 37,875 लोगों की मौत कोरोना से हुई।

देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 95 करोड़ के करीब
भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 94,70,10,175 हो गया है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com