बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से 2 हजार से अधिक लोगों की हुई मौत

बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,974 नए मामले आने से देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3.54 लाख हो गई। इस दौरान 2003 लोगो की मौत भी हुई है। इस महामारी ने अब तक 11,903 लोगों की जान ले ली है। देश भर में 1.86 लाख लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 1.55 लाख सक्रिय मामले ही बचे हैं। वहीं दूसरी तरफ कोरोना के खिलाफ जंग में और मजबूती मिली है। अब रोजाना सैंपल जांच की क्षमता तीन लाख हो गई है। पहले यह क्षमता डेढ़ लाख थी। आईसीएमआर के मुताबिक अब तक 60.84 लाख से अधिक सैंपल की जांच हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटे में 1.63 लाख से ज्यादा लोगों की जांच हुई है।

LIVE India Coronavirus Updates

Coronavirus Rajasthan News LIVE at : 10.56 AM

राजस्थान में सुबह 10.30 बजे तक कोरोना वायरस के 122 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 1 शख्स की इस दौरान मौत हुई है। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 13,338 हो गई है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग

Coronavirus Odisha News LIVE at : 10.43 AM

ओडिशा में 16 जून को कोरोना वायरस के 175 नए मामले सामने आए और 120 लोग ठीक हए। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 4338 हो गई है, जिसमें 2974 लोग ठीक हो चुके हैं और 1350 सक्रिय मामले शामिल हैं: राज्य सरकार

Coronavirus UP News LIVE at : 10.31 AM

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस पर ‘कोविड-19 प्रबंधन टीम-11’ के अधिकारियों के साथ बैठक की।

Coronavirus India News LIVE at : 10.16 AM

24 घंटों में हुई 2,003 नई मौतों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1,409 लोगों की जान गई है। इसके बाद दिल्ली में 437, तमिलनाडु में 49, गुजरात में 28, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में 18-18, मध्य प्रदेश में 11, पश्चिम बंगाल में 10, राजस्थान में 7, कर्नाटक में 5 और तेलंगाना में 4 लोगों की मौत हुई है। बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, पंजाब, पुडुचेरी और उत्तराखंड में एक-एक मौत हुई है।

Coronavirus India News LIVE at : 10.05 AM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में भाग लेंगे।

Coronavirus World News LIVE at : 9.43 AM

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 740 मौतें हुईं, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 1,16,854 हो गया है।

Coronavirus India News LIVE at : 9.34 AM

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के सर्वाधिक 2003 लोगों की मौत हुई है, जबकि इस दौरान 10,974 नए मामले सामने आए हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

Coronavirus India News LIVE at : 9.32 AM

देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3 लाख 54 हजार 065 पहुंच गई है। इसमें से 1,55,227 एक्टिव केस हैं, अब तक 1,86,935 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कुल 11,903 लोगों की जान जा चुकी है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

Coronavirus World News LIVE at : 9.04 AM

दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 79 लाख को पार कर गई है, जबकि महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 4 लाख 34 हजार से अधिक हो गया है।

Coronavirus Nagaland News LIVE at : 8.48 AM

नागालैंड में कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 181 हो गई है। जिसमें 78 सक्रिय मामले हैं और 103 लोग ठीक हो चुके हैं: नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री

Coronavirus China News LIVE at : 8.32 AM

बीजिंग के हवाई अड्डों ने कोरोना वायरस के डर से 1,255 उड़ान को रद कर दिया है: एएफपी समाचार एजेंसी

Coronavirus Rajasthan News LIVE at : 8.14 AM

जोधपुर रेलवे डिवीजन ने उत्तर-पश्चिमी रेलवे जोन के लिए 150 आइसोलेशन कोच तैयार किए हैं जिनमें से 50 जोधपुर के लिए हैं। हमने कोचों को मानक डिजाइन के अनुसार संशोधित किया है: गोपाल शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी, जोधपुर रेलवे डिवीजन

Coronavirus J&K News LIVE at : 8.05 AM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 78 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से 16 जम्मू डिवीजन से और 62 कश्मीर डिवीजन से हैं। कुल मामलों की संख्या 5,298 हो गई है।

Coronavirus Madhya Pradesh News LIVE at : 7.49 AM

इंदौर के लोगों ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का पालन किया है, इसलिए ट्रांसमिशन की श्रृंखला टूट गई है। यह अच्छी बात है और लोगों को सामाजिक दूरी का अभ्यास जारी रखना चाहिए और अन्य एहतियाती उपाय भी करने चाहिए: महेंद्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

Coronavirus Mizoram News LIVE at : 7.43 AM

मिजोरम के 6 जिलों से कुल 821 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसमें से 633 नमूनों का कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया, जबाकि बाकी के 188 नमूनों का आज फिर परीक्षण किया जाएगा। राज् में कोरोना के कुल 121 मामले हैं: मिजोरम सरकार

Coronavirus New Zealand News LIVE at : 7.37 AM

वंदे भारत मिसाइल के तहत एयर इंडिया का विमान न्यूजीलैंड में फंसे 217 भारतीयों को आज सुबह ऑकलैंड हवाई अड्डे से लेकर भारत के लिए रवाना हआ।

Coronavirus Tamil Nadu News LIVE at : 7.32 AM

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 1,515 नए मामले सामने आए है और इस दौरान 49 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 48,019 है और मरने वालों का आंकड़ा 528 हो गया है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com