बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो लौटे 2,61,162, लगाई गई 25,56,182 वैक्सीन

कोविड-19 संक्रमण के प्रकोप का सामना कर रहे देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस की 25,56,182 वैक्सीन लगाई गईं और 2,61,162 लोग संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद वापस अपने घर लौटे। देश में आज एक बार फिर संक्रमण के नए मामलों ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। जब से देश में महामारी की शुरुआत हुई है तब से अब तक का यह सबसे अधिक मामलों का आंकड़ा है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 3,60,960 नए मामले दर्ज किए गए और 3,293 मौतें हुई हैं। अब तक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,79,97,267 हो गया और कुल मौतों की संख्या 2,01,187 हो गई है। वहीं 16 जनवरी से शुरू किए गए कोरोना वैक्सीन अभियान के तहत अब तक देश भर में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,78,27,367 हो गया है। मंत्रालय ने बताया कि अभी देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 29,78,709 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,48,17,371 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में मंगलवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,27,03,789 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,23,912 सैंपल कल टेस्ट किए गए। बता दें कि गुजरात, पंजाब और महाराष्ट्र समेत देश के अधिकांश राज्यों ने संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन लगा दिया है जिसका असर सामने आ रहा है। ऐसे हिस्सों में संक्रमण से मरने वालों की संख्या में कमी आई है।

यूंं बढ़ा देेश में संक्रमण का ग्राफ

कोविड-19 संक्रमण का आंकड़ा पिछले साल के 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गया और 23 अगस्त को 23 लाख। इसके बाद तो संक्रमण में ऐसी तेजी आई कि 5 सितंबर को ही यह 40 लाख से अधिक हो गया और 16 सितंबर को संक्रमण का ग्राफ 50 लाख के पार चला गया। 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को संक्रमितों की संख्या 70 लाख से अधिक हो गई। 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर आते-आते भारत में कोरोना वायरस ने 1 करोड़ से अधिक लोगों को संक्रमित कर दिया। इसके बाद वर्ष 2021 के शुरुआत में उम्मीद बंधी थी कि महामारी खत्म हो जाएगी वहीं दूसरी लहर ने कहर बरपा दिया। अप्रैल आने तक मामलों का आंकड़ा 1.50 से अधिक हो गया।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com