भारत में कोरोना वायरस (COVID19) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में 6,654 मामलों की अब तक सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, इस दौरान 137 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,25,101 हो गई है। इसमें 69,597 सक्रिय मामले और 3,720 मौतें शामिल हैं। देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 44582 मामले आ चुके हैं और 1517 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण का ये आंकड़ा महाराष्ट्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में एक ही दिन में कोरोना के 2940 नए मामलों की पुष्टि हुई। अब तक राज्य में कुल 12583 मरीज ठीक हो चुके हैं और कुल 30474 ऐक्टिव केस बचे हैं। बता दें कि सिर्फ मुंबई में ही कोरोना के मरीजों की संख्या अब 27251 हो चुकी है। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वाले कुल 1517 लोगों में से 909 लोग सिर्फ मुंबई से ही हैं।
महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु दूसरा ऐसा राज्य है, जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। तमिलनाडु में अब तक 14753 लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 98 लोगों की मौत हो चुकी है। इस सूची में तीसरे स्थान पर गुजरात है, जहां अब तक 13268 मामले सामने आ चुके हैं। अन्य राज्यों के मुकाबले गुजरात में मौत का आंकड़ा 802 भी बेहद ज्यादा है। देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। लॉकडाउन के ढील दिए जाने के बाद संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। विशेषज्ञ इस बात की आशंका पहले ही जता चुके थे। दिल्ली में अब तक 12319 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 208 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ा 5897 के पार पहुंच गया है, जो अच्छी बात है।
गौरतलब है कि बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 1,645,094 मामले अमेरिका में हैं। यहां अब तक कोविड-19 के संक्रमण से 97,647 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में ब्राजील से पहले रूस दूसरे नंबर पर था, जहां इस समय 326,448 मामले हैं। हालांकि, रूस में इस संक्रमण से मरनेवालों की संख्या बेहद कम सिर्फ 3,249 है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features