‘रोग’ और ‘पान सिंह तोमर’ जैसी फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग करके लोगों का दिल जीतने वाले इरफान खान के लिए दुआओं का सिलसिला जारी है। इरफान खान न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित है जिसका इलाज विदेश में करवा रहे हैं। इस बात की जानकारी इरफान ने खुद सोशल मीडिया पर दी थी। हालांकि इरफान के ट्वीट के बाद ऐसी खबरें आ रही थीं कि इरफान आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट करवा रहे हैं। अब इस मामले पर इरफान खान के प्रवक्ता सामने आए और इन बातों को मात्र अफवाह करार दिया है।
दरअसल, इरफान की बीमारी के खुलासे के बाद आयुर्वेदिक डॉक्टर वैद्य बालेन्दु प्रकाश ने दावा किया था कि वह इरफान का इलाज कर रहे हैं। इस मामले पर इरफान खान के प्रवक्ता ने कहा – ‘मिस्टर खान किसी भी आयुर्वेदिक डॉक्टर से इलाज नहीं करवा रहे हैं। वैद्य बालेन्दु प्रकाश ने एक बार फोन किया था लेकिन इलाज को लेकर कोई भी बात नहीं हुई।’
इसके साथ ही प्रवक्ता ने कहा – ‘किसी की बीमारी का खुद की पब्लिसिटी के लिए फायदा उठाना ठीक बात नहीं है। जैसा कि इरफान पहले भी कह चुके हैं थोड़ा सा स्पेस दें और किसी भी जानकारी के लिए इंतजार करें।’ आपको बता दें, 5 मार्च को इरफान खान ने ट्वीट करके उस वक्त तहलका मचा दिया था जब उन्होंने लिखा था कि वह एक खतरनाक बीमारी से पीड़ित है।
इसके बाद सोशल मीडिया पर इरफान खान को लेकर उनके फैंस जल्द ठीक होने की कामना करने लगे। यहां तक की बीमारी को लेकर कई तरह की बातें भी कही गई। इसके बाद 16 मार्च को इरफान खान ने ट्वीट करके बीमारी का खुलासा किया। साथ ही लोगों से उनका साथ मांगा। इरफान खान की फिल्म ‘ब्लैकमैल’ 6 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
इरफान खान और दीपिका विशाल भारद्वाज की फिल्म में काम करने वाले थे। शूटिंग शुरू होने से पहले ही इरफान की तबीयत ठीक न होने की खबर आई जिसके बाद विशाल ने प्रोजेक्ट को कुछ समय के लिए रोक दिया। यह फिल्म क्वीन माफिया की जिंदगी पर आधारित है।