केरल की धरती अपने घने जंगल, नदी, पहाड़ और खूबसूरत झरनों के लिए जानी जाती हैं। यहां स्थित अनगिनत वाटरफॉल केरल को और भी खूबसूरत बना देते हैं जिन्हें देखने के बाद आपको खुद को तरोताजा महसूस करेंगे..
लालू की भाजपा भगाओं रैली का हिस्सा बनेंगे अखिलेश यादव, और निशाने पर खलनायक नीतीश…
मौसम चाहे जो भी हो लेकिन बारिश का मौसम आपको बाहर निकलने को मजबूर कर ही देता है..काले बादल, रिमझिम बारिश मन को अंदर प्रफुल्लित कर देती है..जिसके बाद बाहर घूमने को मन मचलने लगता है।
मानसून में मौसम में ऐसा लगता है जैसे सभी पेड़ पौधे नहाकर एकदम फ्रेश हो गये..मानसून के मौसम में प्रकृति खूबसूरती देख कोई भी खुद को रोक नहीं पाता है। इस मौसम में पहाड़, नदियां, हरे-भरे खेत या फ़िर समंदर के किनारे, भारत में खूबसूरत डेस्टिनेशंस की कमी नहीं है।
लेकिन मानसून में जिसे देखने का मजा है वह वाटरफाल्स… जाने, भारत के खूबसूरत झरने जी हां दक्षिण भारत के खूबसूरत राज्य केरल की धरती अपने घने जंगल, नदी, पहाड़ और खूबसूरत झरनों के लिए जानी जाती हैं।
यहां स्थित अनगिनत वाटरफॉल केरल को और भी खूबसूरत बना देते हैं जिन्हें देखने के बाद आपको खुद को तरोताजा महसूस करेंगे..

साथ ही आप इन खूबसूरत वाटरफाल्स पर कुछ एडवेंचर गेम्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features