जयपुर। राजस्थान की राजधानी में एक अजीब मामला सामने आया है। एक मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी बीवी पर दोस्त के साथ हमबिस्तर हो जाने के लिए दबाव बनाया। इस आदमी ने 42 वर्षीय महिला को हलाला के मुताबिक यह काम करने काे कहा।
हलाला के अनुसार यदि कोई महिला अपने शौहर के पास तलाक के बाद लौटना चाहती है तो उसे सबसे पहले किसी और व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध भी बनाना होंगे। इस मामले में महिला ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज की है।
महिला ने बताया ‘मैं इस अपमान को कभी भूल नहीं सकती हूं। मुझे शर्म आ रही हैं। मेरे ही शौहर ने मेरा बलात्कार उसके दोस्त के द्वारा करवाया। मैं इस पूरे मामले से हताश हूं। निराश हूं। भयभीत हूं।’ पीड़ित महिला का शौहर एक प्रॉपर्टी डीलर है। वो अपनी इस हरकत को हलाला का हवाला देकर जायज ठहरा रहा है।
ये भी पढ़े:> बड़ा़ खुलासा: रेखा हैं Bisexual, इस औरत के साथ है शारीरिक संबंध
महिला ने कहा ’50 वर्षीय शौहर रिश्ते में मेरा चचेरा भी है। 25 साल की शादी के बाद उसने मुझे तलाक दे दिया था। वो मुझे उसके दोस्तों के साथ सोने के लिए हमेशा मजबूर करता था। मैं हरदम इनकार करती थीं। एक दिन नाराज होकर उसने मुझे तलाक दे दिया था।’
इस घटनाक्रम पर महिला ने बताया ‘तलाक के बाद भी मेरे शौहर का मेरे साथ रिश्ता पहले जैसा ही था। ऐसे में हलाला की क्या जरूरत है।’
ये भी पढ़े:>दीपावली की दूसरी सुबह 5 बजे खत्म हो जाएगी दुनिया संत ने की बड़ी भविष्यवाणी
महिला ने कहा ‘बीती 5 अगस्त को मेरे शौहर घर पर अपने दोस्त को लेकर आए थे। तभी मेरा जीवन नर्क बन गया। उस दिन मेरी तबीयत ठीक नहीं थी। मेरे शौहर ने मुुझे दवाई दी। इसे खाने के बाद ही मुझे अजीब सा महसूस होने लगा। फिर मेरा शौहर मुझे उसके दोस्त के घर पर ले गया। वहां उसने मुझे और दवा दी। इसके बाद तो मुझे बस इतना ही याद है कि अगले दिन जब आंख खुली तो मेरे शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। मेरे साथ शौहर का दोस्त सो रहा था।’
मैंने शोर मचाया तो शौहर ने धमकी दी कि किसी तरह का शोर मत मचाओ। इस अन्याय के खिलाफ मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मुस्लिम सिविल राइट्स कैम्पेनर्स से भी मदद ली।