मुझे ढेर सारा प्यार देने के लिए शुक्रिया।
यू ऑर लुकिंग सो हॉट।
ये काम तुमने आज बढ़िया कर दिया। मैं ये नहीं कर पाता।
कुछ वक्त मेरे लिए भी निकाल लिया करो, हरदम काम में लगी रहती हो।
चीजों को तुम कितने अच्छे से संभालती हो।
तुम्हारी हंसी मुझे सम्मोहित कर डालती है।
मेरी जिंदगी में आने के लिए शुक्रिया।
तुम साथ होती हो तो वक्त यूं ही गुजर जाता है।
आई लव यू