नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैदान तथा युद्ध के मैदान में भारत के हाथों पाकिस्तान की हार से पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद अभी भी सदमें में है।
भारत द्वारा एलओसी के पार किए गए सर्जिकल अटैक के बारे में टिप्पणी करते हुए मियांदाद ने कहा था कि पाकिस्तान अब भारत के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है। भाजपा सांसद ठाकुर ने कहा, पाकिस्तान अभी भी 1965, 1971 और कारगिल के युद्ध की हार से उबर नहीं पाया हैं। मियांदाद भी भारत को कभी भी विश्व कप में नहीं हरा पाने के सदमे से उबरे नहीं है। यदि जरूरत पड़ी तो भारत फिर क्रिकेट मैदान या युद्ध के मैदान में पाकिस्तान को हराने के लिए तैयार है।
ठाकुर ने कहा, मियांदाद को अपने रिश्तेदार और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम को सामने आने के लिए बोलना चाहिए। यदि मियांदाद को अपने लोगों पर विश्वास है तो उन्हें दाऊद को भारत लौटने के बारे में कहना चाहिए। हम हमेशा पाकिस्तान को हराते रहे हैं और आगे भी हराते रहेंगे।