चीन से सटे लद्दाख इलाके में भारतीय वायुसेना का मालवाहक विमान C-130J ‘सुपर हरक्यूलिस’ विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान उस वक्त खंभे से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जब लैंडिंग के बाद इसे इसकी तयशुदा जगह पर पहुंचाया जा रहा था। भारतीय वायुसेना ने इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वॉयरी के आदेश दे दिए हैं।

रायबरेली पहुंची सोनिया की चिट्ठी- ‘मोदी ने आपका सब कुछ छीन लिया’
खास बात यह है कि विमान को उड़ाने वाला पायलट एयरफोर्स की प्रतिष्ठित टुकड़ी वेल्ड वाइपर्स (Veiled Vipers) का कमांडिंग अफसर था। ग्रुप कैप्टन जसवीन सिंह अपने को-पायलट और वेपंस सिस्टम्स ऑपरेटर के साथ रात की उड़ान पर थे। सूत्रों के मुताबिक, हादसे के बाद पायलट को कार्यमुक्त कर दिया गया है। जसवीन नई दिल्ली के नजदीक स्थित हिंडन एयरबेस के 77 स्क्वाड्रन (वेल्ड वाइपर्स) से ताल्लुक रखते हैं।
स्नैपडील अगले कुछ दिनों में करने वाले में 600 कर्मचारियों की छुट्टी
इस हादसे की वजह से वायुसेना को बड़ा नुकसान पहुंचा है। अमेरिका से 2.1 बिलियन डॉलर में खरीदे जाने के बाद सेना में फरवरी 2011 में शामिल किए 6 मालवाहक हरक्यूलिस विमानों में से अब चार ही बचे हैं। इससे पहले, मार्च 2014 में एक विमान ट्रेनिंग उड़ान के दौरान हादसे का शिकार हो गया था। हादसा मध्य प्रदेश के ग्वालियर के निकट हुआ, जिसमें पांच वायुसेना कर्मी शहीद हुए थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features