हादसे के बाद तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकराई। इससे चालक पूर्व फौजी मानसा को पीजीआई रेफर कर दिया गया। थाना भीखी के मुखी परमजीत सिंह बताया कि मोटरसाइकल सवार परिवार के चारों सदस्यों की मौत हो गई।
पता चला है कि इन्हें रविवार को संगरूर में किसी समागम में पहुंचना था, लेकिन शनिवार को रात एक दिन पहले ही इन्होंने जाने का फैसला किया और बाइक पर होकर संगरूर के लिए निकल पड़े। इस बीच गांव मत्ती व पंधेर के बीच तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी,
जिस कारण मोटरसाइकल सवार चारों लोग सड़क पर जा टकराए और सभी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्कॉर्पियो गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। स्कॉर्पियो चला रहा पूर्व फौजी लाल सिंह वासी गंढू खुर्द भी हादसे में जख्मी हो गया। घटना में स्कॉर्पियो-बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।