बेटी की सगाई पार्टी में नीता अंबानी ने श्रीदेवी के इस गाने पर किया डांस

सोमवार को मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में उनकी बेटी ईशा अंबानी की सगाई की पार्टी हुई. इस खास मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की. बॉलीवुड से शाहरुख खान, करण जौहर, रणबीर कूपर, आमिर खान के अलावा स्पोर्ट्स जगत से सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे थे. इस खास कार्यक्रम में नीता अंबानी ने बेटी के साथ डांस किया. जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं.

पार्टी में नीता अंबानी ने श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश के गाने पर डांस किया. जिस वक्त नीता अंबानी डांस कर रही थीं तब उनके पति मुकेश अंबानी डांस फ्लोर के पास खड़े होकर उन्हें चियर करते हुए दिखे.

इसके अलावा दूसरे एक वीडियो में नीता अंबानी अपनी बेटी ईशा के साथ डांस करती हुई दिखीं. वे कटरीना कैफ की फिल्म बार बार देखो के सॉन्ग नचदे ने सारे पर डांस करते हुए दिखे. इस दौरान मां-बेटी की बॉन्डिंग देखने को मिली. डांस खत्म होने के बाद दोनों एक-दूसरे से गले मिले.

आनंद ने ईशा अंबानी को ऐसे किया प्रपोज

बता दें, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी इस साल दिसंबर में आनंद पीरामल से शादी करेंगी. ईशा और आनंद लंबे समय से दोस्त हैं. आनंद ने ईशा को महाबलेश्वर के मंदिर में प्रपोज किया था. ईशा अंबानी के इंस्टाग्राम फैनक्लब पर आनंद के उन्हें प्रपोज करने की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें आनंद ईशा अंबानी को घुटने पर बैठकर प्रपोज करते हुए दिख रहे हैं. वहीं ये प्रपोजल पाकर ईशा अंबानी काफी खुश नजर आ रही हैं.

कौन हैं आनंद पीरामल? 

बताते चलें कि आनंद हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएट हैं. फिलहाल वो पीरामल एंटरप्राइज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. बिजनेस स्कूल से पास होने के बाद उन्होंने दो स्टार्ट अप्स शुरू किए थे. पहला हेल्थकेयर स्टार्ट अप था, जिसका नाम पीरामल ई स्वास्थ्य था. उनका दूसरा स्टार्ट अप रियल इस्टेट का था, जिसका नाम पीरामल रियलटी था. अब दोनों पीरामल एंटरप्राइज का हिस्सा हैं.

होने वाले दामाद के साथ इस्कॉन मंदिर गया अंबानी परिवार

मुकेश अंबानी का परिवार रविवार को ईशा अंबानी के होने वाले पति आनंद पीरामल के साथ मुंबई के इस्कॉन मंदिर आशीर्वाद लेने पहुंचा था. मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, ईशा अंबानी, अनंत अंबानी, आनंद पीरामल ने साथ में मंदिर में दर्शन किए.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com