‘कसौटी जिंदगी की से’ घर में लोकप्रिय हुई श्वेता तिवारी की खूबसूरती के दीवानों की कमी दुनिया में नहीं है लेकिन हाल ही में एक्टर अविनाश सचदेव ने उनके साथ लाइफ ओके पर आने वाले सीरियल ‘इंतकाम एक मासूम का’ में काम करने से मना कर दिया है।अभी-अभी: प्लेन क्रैश हादसे में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की मौत, शोक में डूबा पूरा बॉलीवुड…
इसका कारण अविनेश ने ये दिया है कि श्वेता काफी बड़ी और बूढ़ी लगती हैं और इस वजह से उनकी जोड़ी जमेगी नहीं। ऐसा मानने वाले एक बार श्वेता की इन तस्वीरों पर एक बार नजर जरूर डाल ले उसके बाद वो अपने आप चुप हो जाएंगे।