बेटे अखिलेश से कर्जदार है पिता मुलायम सिंह यादव, नामांकन में किया जिक्र

मैनपुरी: मैनपुरी से चुनाव लड़ रहे सपा संरक्षक मुलायम सिंह ने अपने नामांकन में इस बात का जिक्र किया है कि उन्होंने अखिलेश से 2 करोड़ 13 लाख 80 हजार रुपये कर्ज भी लिया है।


मकान, दुकानए भवन आदि से जुड़ी मुलायम के पास 1 करोड़ 36 लाख 65 हजार 853 रुपये तथा उनकी पत्नी साधना यादव के पास 2 करोड़ 97 लाख 65 हजार 742 रुपये की चल संपत्ति है। शपथ पत्र में मुलायम के पास 16 करोड़ 52 लाख 44 हजार 300 रुपये की चल और अचल संपत्ति दिखाई गई है। वहीं उनकी पत्नी साधना यादव के पास 5 करोड़ 06 लाख 86 हजार 842 रुपये की संपत्ति को खुलासा किया गया है। मुलायम द्वारा दाखिल किए गए शपथ पत्र में वित्तीय वर्ष 2017-18 में 32 लाख 02 हजार 615 रुपये की कुल आय दर्शायी गई है।

पत्नी की भी आय 25 लाख 61 हजार 170 रुपये बताई गई है। नामांकन पत्र के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि मुलायम के पास 16 लाख 17 हजार 266 रुपये की नकदी है। वहीं उनकी पत्नी साधना यादव के पास महज 5 हजार 150 रुपये नकद हैं। इटावा की बैंक ऑफ बड़ौदा में मुलायम के तीन खाते हैं। एक.एक खाता स्टेट बैंक दिल्ली और लखनऊ में भी है। मुलायम पॉलिसीधारक भी हैं। मुलायम की पत्नी के पास 17 लाख 16 हजार 717 रुपये की एक कैवरी टोयोटा कार भी है। हालांकि मुलायम के पास कार नहीं है। मुलायम की पत्नी को गहनों का भी बड़ा शौक है।

उनके पास 7 किलो 500 ग्राम सोने के लगभग 2 करोड़ 41 लाख 52 हजार 365 रुपये के आभूषण भी हैं। मुलायम के पास 37 लाख 80 हजार रुपये की कृषि भूमि तथा 48 लाख 96 हजार रुपये के नायकपुरा करहल तथा मुचहरा इटावा में भी जमीन है। उनके पास 55 लाख 32 हजारए 9 लाख 24 हजार रुपये की भी नायकपुरा में जमीन है। नायकपुरा में ही उनके पास 24 लाख 24 हजार और सैफई में 29 लाख 04 हजार रुपये, मुचहरा में 12 लाख 98 हजार 531 रुपये की जमीन है।

मुलायम को 37 लाख 80 हजार रुपये की जमीन विरासत में भी मिली है। फ्रेंडस कॉलोनी इटावा में उनका 22 लाख 50 हजार रुपये का एक प्लॉट भी है। इटावा के सिविल लाइन में 6 करोड़ 12 लाख 90 हजार 266 रुपये का एक मकान भी है। सैफई में भी 14 करोड़ 28 लाख 68 लाख 698 रुपये का मकान है। नामांकन दाखिल करने आए सपा प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव ने शपथ पत्र में अपने ऊपर दर्ज मुकदमों का ब्यौरा भी दिया है।

शपथ पत्र में आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे का जिक्र किया गया है। अमिताभ ठाकुर ने 24 सितंबर 2015 को मुलायम के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज कराया था। यह मामला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय लखनऊ में विचाराधीन चल रहा है। इस मुकदमे में आईपीएस ठाकुर ने आरोप लगाया था कि मुलायम ने फोन पर उन्हें धमकी दी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com