नई दिल्ली : URI ATTACK के बाद से INDIA ने पाकिस्तान का असली चेहरा सारी दुनिया के सामने लाकर रख दिया।
पाक आतंकवाद का गढ़ बन चुका है इस बात को आज सारी दुनिया एक सुर में कह रही है। और अब पाक से एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के साथ आपत्तिजनक हरकत करने वाले को तोहफे दिए जा रहे हैं।

मोदी को मारने पर कोल्ड ड्रिंक फ्री
वीडियो में दिखाया गया है कि पाकिस्तान के लाहौर में एक रेस्टोरेंट का मालिक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जूते से मारने वाले को फ्री में कोल्ड ड्रिंक पिला रहा है। दुनिया न्यूज की खबर के मुताबिक, जिस शख्स का यह रेस्टोरेंट है वह मोदी की फोटो पर जूते मारने के बदले में कोल्ड ड्रिंक देता है। रेस्टोरेंट की एक वीडियो भी सामने आई है।
मोदी को बताया जालिम इंसान
वीडियो में एक शख्स ने कहा, ‘जब मैं अपने टूटे हुए हाथ से इसका यह हाल कर सकता हूं, मेरे अंदर यह जज्बा है कि खून के आखिरी कतरे तक मैं इसके खिलाफ लड़ने को तैयार हूं।’ वहीं दूसरे ने कहा, ‘ये एक ऐसी शख्सियत है जिसके बारे में अगर आप लब्जों को सोचकर इस्तेमाल करेंगे तो अच्छा नहीं रहेगा। क्योंकि यह जालिम इंसान है।’ तीसरे शख्स ने कहा, ‘अगर इसने पाकिस्तान की तरफ मैली आंख से देखा ना तो मैं इसकी आंखें निचोड़ लूंगा।’
साभार: liveindia.live
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features