प्यार करना और जताना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इस शब्द को बस एक मज़ाक बनाकर रख देते हैं। सेक्स को लेकर खुले विचार रखना गलत नहीं है लेकिन सेक्स को खुलेआम करना, जरूर गलत होता है।बेलारूस के मिन्स्क में एक ऐसे ही जोड़े को खुलेआम सेक्स करते पकड़ा गया है। मिन्स्क के निवासियों ने बताया कि यह जोड़ा सड़क के किनारे दिन के उजाले में सरेआम सेक्स कर रहा था। वहां से गुज़र रहे लोगो ने इसकी खबर पुलिस को दे दी है। लेकिन अभी तक इस जोड़े को पकड़ा नहीं जा सका है। साथ ही जिसने ये फोटो पोस्ट कि उस पर भारी जुर्माना लग चुका है।
तस्वीर में दिख रहा जोड़ा अर्धनग्न अवस्था में है और इस कदर एक दूसरे में खोया है कि इन्हे आस पास से गुज़र रहे लोगो से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
ये तस्वीर इन दिनो बहुत वायरल हो रही है और लोग जमकर इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक आदमी ने कमेंट करते हुए कहा कि ‘प्यार और जुनून आपको कभी भी और कहीं भी आ सकता है, इस पर किसी का ज़ोर नहीं होता है।’