बेहद ही रोमांटिक अंदाज में प्रियंका और निक ने नए साल का किया स्वागत

वर्ष 2021 के उपरांत नए साल 2022 ने सबकी जिंदगी में दस्तक दे दिया है। रात 12 बजे सब ने अपने अपने अंदाज में नए वर्ष का वेलकम किया है। वहीं मोस्ट लविंग कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 2022 का वेलकम रोमांटिक अंदाज में किया,जिसकी फोटोज निक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर साझा कर दी है। उनकी ये फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल होने लगी है।

निकयांका ने रोमांटिक किस के साथ न्यू ईयर का वेलकम भी कर दिया है। फोटोज में प्रियंका अपने पति को किस करती हुई दिखाई दे रही है। वहीं निक भी इस बीच  रोमांटिक मूड में दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर कर निक ने कैप्शन में लिखा-My forever New Years kiss

प्रियंका डीप नेक ड्रेस में इस बीच बहुत हॉट नज़र आ रही है, जबकि निक व्हाइट शर्ट में परफेक्ट नज़र आ रहे है। वर्कफ़्रंट की बात की जाए तो प्रियंका चोपड़ा की आखिरी मूवी  हॉलीवुड ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन’ थी, जिसमें अभिनेत्री के काम की खूब सराहना की गई। अब जल्द ही पीसी फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ में दिखाई देने वाली है, जिसमें वह कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas)

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com