बैंकों का जायजा लेकर लौट रहे 7 बैंककर्मियों की हादसे में मौत
November 10, 2016
लखनऊ , 10 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में बैंक की तैयारी का जायजा लेकर लौट रहे एसबीआई के 7 कर्मचारियों से भरी वैन एक कंटेनर से टकरा गयी। इस हादसे में वैन सवार सभी कर्मचारियों सहित चालक की मौत हो गयी। कानपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसबीआई के 7 कर्मचारी विभिन्न बैंक की शाखा में नोटों को लेकर की गयी तैयारियों का जायजा लेकर वैन से वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि बिधून के बिनगवा गांव के पास कंटेनर और वैन में भिड़ंत हो गई और वैन हाइवे के किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। वैन के ऊपर कंटेनर गिर गया। चीख पुकार सुनने के बाद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को काफी मुश्किल से क्रेन मिल पाई। क्रेन को कंटेनर हटाने में और शव निकालने में दो घंटे लग गए। तब तक वैन में बैठे सभी बैंक कर्मचारियों और वैन ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने छानबीन कर सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
2016-11-10
Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com