सार्वजनिक क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ (बीओबी) ने रेपो दर से जुड़ी कर्ज ब्याज दर (बीआरएलएलआर) को सात प्रतिशत से घटाकर 6.85 प्रतिशत कर दिया। बैंक की यह नयी दरें एक नवंबर 2020 से लागू होंगी।

बैंक के महाप्रबंधक (रेहन एवं अन्य खुदरा कर्ज कारोबार) हर्षद कुमार टी. सोलंकी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इससे आवास कर्ज, रेहन कर्ज, कार कर्ज, शिक्षा कर्ज, व्यक्तिगत कर्ज इत्यादि के ग्राहकों को लाभ होगा। इससे पहले त्यौहारी मौसम को देखते हुए बैंक ने आवास और कार कर्ज पर छूट की पेशकश की थी।
बीआरएलएलआर में कटौती के बाद आवास कर्ज पर ब्याज 6.85 प्रतिशत और कार कर्ज पर 7.10 प्रतिशत, रेहन वाले अन्य कर्ज पर 8.05 प्रतिशत और शिक्षा कर्ज पर 6.85 प्रतिशत से शुरू होगा।
आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में छह गुना बढ़ा
आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में एकल आधार पर 4,251 करोड़ रुपये के साथ छह गुना से अधिक बढ़ा। बैंक ने वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 655 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। निजी क्षेत्र के इस बैंक ने शेयर बाजार को शनिवार को सूचना दी कि समीक्षावधि में उसकी एकल आधार पर परिचालन आय 23,650.77 करोड़ रुपये रही।
पिछले साल इसी तिमाही में यह 22,759.52 करोड़ रुपये थी। इसी तरह बैंक की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) की स्थिति में भी सुधार दर्ज किया। बैंक का सकल एनपीए इस दौरान सकल कर्ज का 5.17 प्रतिशत यानी 38,989.19 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 5.37 प्रतिशत यानी 45,638.79 करोड़ रुपये था। बैंक का शुद्ध एनपीए समीक्षावधि में उसके शुद्ध कर्ज का एक प्रतिशत यानी 7,187.51 करोड़ रुपये रहा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features