ऐसे उम्मीदवारों के लिए यह ख़बर वाकई काफी लाभदायक साबित हो सकती है, जिनका सपना बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी करने का है. बता दे कि पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) ने भर्ती के लिए आधिकारिक सूचना जारी की है. जिसके अनुसार बैंक में ऑफिसर एवं मैनेजर के खाली पड़े पदों को भरा जाएगा. 
नौकरी विवरण…
विभाग का नाम- पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB)
पदों का नाम – पंजाब एंड सिंध बैंक में ऑफिसर एवं मैनेजर के अलग-अलग स्तरों पर भर्ती निकाली गई हैं।
पदों की संख्या – ऑफिसर एवं मैनेजर के कुल 27 पदों को भरने के लिए ये नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं।
शैक्षिक योग्यता – इस बैंक में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक डिग्री (इलेक्ट्रॉनिक्स/ आई.टी. इंजीनियरिंग/ आई.टी. सिस्टम्स इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर साइंस)/ लॉ डिग्री/ मास्टर डिग्री/ सीए/ आईसीडब्ल्यूए अथवा इसके समकक्ष डिग्री होना आवश्यक हैं |
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 09-08-2018
चयन प्रक्रिया- इस बैंक में उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, रिटेन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार होगा|
वेतनमान…
पोस्ट 1-4 – 68,680-76,520/- रुपये
पोस्ट 5,6 – 59,170-66,070/- रुपये
पोस्ट 7 – 50,030-59,170/- रुपये
पोस्ट 8 – 31,705-45,950/- रुपये
आवेदन फीस…
आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग हेतु पोस्ट – 1 से 7 तक 700 रूपयें/ पोस्ट- 8 हेतु 600 रूपयें/ SC/ST/PwD के लिए 150 रूपयें रहेगी |
आवेदन प्रक्रिया…
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features