दुनिया में लगभग जितने भी लोग है सभी का बैठने, चलने और बातचीत करने का अंदाज अलग-अलग होता है। कई बार ऐसा होता है कि जिस तरह से आप चलते है ठीक उसी तरह से आपके दोस्त भी चलते हो या फिर आप जिस प्रकार कुर्सी पर बैठते हैं ठीक उसी प्रकार आपके दोस्त भी बैठना पसंद करते हैं। लेकिन, इसके बावजूद उसमे कुछ न कुछ अंतर नजर आता है। तो चलिए आज हम आपको बैठने के तरीके से जुड़े कुछ रहस्य बताने जा रहे हैं।
बैठने का तरीका नंबर 1
चित्र में दिए गए पोजीशन के अनुसार जो लोग बैठते हैं वैसे लोगों को गैर जिम्मेदार माना जाता है। ऐसे लोग समस्या से दूर भागते हैं, सिचुएशन को फेस करने की जगह ये उससे दूर रहना ज्यादा पंसद करते हैं। आमतौर पर ऐसे लोगों की प्रवृति होती है कि ये किसी समस्या से जान छुड़ाने के लिए अपनी मुसीबत दूसरों के कंधों पर डाल देते हैं। इसके अलावा, वे आकर्षक, रचनात्मक और सीधे मुंह पर जवाब देने वाले होते हैं।
तरीका नंबर 2
ये पोजीशन काफी कॉमन सिटिंग पोजीशन है। ऐसे लोग नम्र स्वभाव के और थोड़े शर्मीले होते हैं। ऐसे लोग कभी ऐसा काम नहीं करते हैं जो उनकी अंर्तरात्मा करने की इजाजत न दे। ऐसे लोग हमेशा अपनी लाइफ को वैल्यू देते हैं और खुलकर एन्जॉय करते हैं।
तरीका नंबर 3
इस पोजीशन में बैठने वाले लोग बहुत आरामप्रिय होते हैं। ये कभी भी अपने कम्फर्ट के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं करते हैं। ऐसे लोगों का मन ज्यादात्तर इधर-उधर भटकता रहता हैं। ऐसे लोग अपना दिमाग एक जगह केंद्रित नहीं कर सकते हैं।
तरीका नंबर 4
ऐसे बैठने वाले लोग बहुत अनुशासित होते हैं। ये लोग बहुत समय के पाबंद होते हैं साथ ही ऐसे लोग थोड़ा अंतमुर्खी होते है और थोड़ा आत्मनिरीक्षण करने वाले होते हैं। ऐसे लोगों को वैसे लोग पसंद नहीं है जो बिल्कुल अनुशासित होते हैं और जिनका व्यवहार अच्छा नहीं होता हैं।
तरीका नंबर 5
जो लोग ऐसे बैठते हैं वे काफी जिद्दी होने के साथ-साथ महत्वाकांक्षी और उमंग से भरपूर व्यक्तित्व वाले होते हैं। उनके संकल्प लेने की शक्ति काफी मजबूत है और एक बार फैसला लेने के बाद आप पीछे मुड़कर नहीं देखते हैं।