भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने एक बार फिर बड़ा उलटफेर करते हुए आस्ट्रेलिया ओपन सुपरसीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। श्रीकांत ने शनिवार को पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में चौथी विश्व वरीयता प्राप्त शी युकी को मात दी।
अगर आपकी उम्र है 18 से ज्यादा तो जाइये इन जगहों पर, यहाँ मिलेगा जिंदगी का असली मजा
विश्व के 11वीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने चीन के युकी को सीधे गेमों में 37 मिनट के भीतर 21-10, 21-14 से मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में श्रीकांत ने शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त सोन वान हो को हराया था। अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए श्रीकांत ने 11 स्थान की लंबी छलांग लगाकर विश्व रैंकिंग में 22वें स्थान से सीधा 11वें स्थान में प्रवेश किया।
कपिल शर्मा को डॉ गुलाटी से ‘ब्रेकअप’ पड़ा महंगा, चैनल मालिक ने कहा अब इतना ही पैसा मिलेगा…
श्रीकांत ने इससे पहले इंडोनेशिया ओपन का खिताब अपने नाम किया था। अगर वह इस टूर्नामेंट में भी जीत हासिल कर लेते हैं, तो वह आस्ट्रेलिया ओपन सुपरसीरीज जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी होंगे।