केपटाउन टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग विवाद में क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा नौ महीनों का प्रतिबंध झेल रहे सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर अब एक और गाज गिर गई है. इंग्लिश क्रिकेट काउंटी समरसेट ने बैनक्रॉफ्ट को 2018 सीजन के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. समरसेट इस सीजन के लिए वापस बैनक्रॉफ्ट से करार करने वाली थी, लेकिन अब उसने अपने कदम वापस ले लिए हैं.
![बैनक्रॉफ्ट पर एक और मार, अब समरसेट ने काउंटी से किया बैन](https://tosnews.com/wp-content/uploads/2018/03/aus_a_1522382867_618x347.jpeg)