खूंखार आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन सरगना सैयद सलाउद्दीन अमेरिका की ओर से लगाए गए प्रतिबंध से बुरी तरह बौखला गया है. उसने कहा कि कश्मीर की कथित ‘आजादी’ के लिए संघर्ष जारी रहेगा. हाल ही में अमेरिका ने सलाउद्दीन को ‘वैश्विक आतंकी’ घोषित किया है.
ये हैं सोशल मीडिया पर वायरल अब-तक के सबसे हॉट 3 विडियो, जिन्हें देखकर किसके भी छुट जायेंगे पसीने!
मुजफ्फराबाद के प्रेस क्लब में आतंकी सलाउद्दीन ने कहा, ‘हम आतंकवादी नहीं हैं. हमारा संघर्ष भारत से आजादी के लिए है और कश्मीर की कथित आजादी के लिए यह संघर्ष जारी रहेगा. उसने कहा, ‘अमेरिका कोई एक मिसाल नहीं पेश कर सकता है, जिससे यह साबित होता हो कि मैं और दूसरे कश्मीरी लड़ाकों ने आतंकवाद की किसी वारदात को अंजाम दिया है.’
अभी-अभी: ‘बेशर्म’ सनी लियोन ने छोड़ा नहीं है ‘सेक्स बिज़नस’, वाइरल हुआ नया और अब-तक का सबसे हॉट MMS…देखें Video
हिज्बुल आतंकी ने कहा कि कश्मीर की आजादी के लड़ाकों की यह आचार संहिता है कि अल्पसंख्यकों, बुजुर्गों और महिलाओं को नुकसान नहीं पहुंचाना है. अगर कभी दुश्मन शांति समझौते की पेशकश करता है, तो हम इसे स्वीकार करते हैं. सलाउद्दीन ने यह भी दावा किया कि उसके संगठन की भारत के भीतर हमले की क्षमता है. अमेरिका ने हिज्बुल आतंकी सैयद सलाउद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है. साथ ही अमेरिका ने कश्मीर में हुए हिज्बुल के आतंकी हमलों का भी जिक्र किया है.