बढ़ती उम्र और समय के साथ महिलओं में दिक्कत आनी शुरु हो जाती है. कभी बढ़ता वजन तो कभी उस बढ़ते वजन से बॉडी पर स्ट्रेच मार्क्स दिक्कत का सामना करना पड़ता है. हमें से कोई नहीं चाहता उसके बॉडी पर किसी तरह दाग या स्ट्रेच मार्क्स हो. स्ट्रेच मार्क्स से हमारे शारीर में सफेद रंग की लाइनस सी पड़ जाती है.

जिसकी वजह से हम शॉट ड्रेस नहीं पहन पाते. ये मार्क्स आपके आत्मविश्वास को कम करते हैं. इन स्ट्रेच मार्क्स को हटाने के लिए महंगे ब्रान्ड की क्रीम का भी इस्तेमाल करते है उसके बावजूद कोई खास असर नहीं दिखता है.आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे जिससे आपकी स्किन से स्ट्रेच मार्क्स कम हो जाएंगे.
वनस्पति तेल से मसाज
गर्भवती महिलाओं के पेट के पास स्ट्रेच मार्क्स आसानी से नज़र आ जाते हैं परन्तु अगर उन पर तेल की मालिश की गई तो ये निशान आसानी से कम हो सकते.
अंडे के सफेद भाग लागए
अंडे के बाहरी भाग में मौजूद प्रोटीन स्ट्रेच मार्क्स ठीक करने में काफी सहायक होता है.अंडे का सफ़ेद भाग अलग कर लें. अब इसे स्ट्रेच मार्क्स से प्रभावित भाग पर लगाएं
नीबू के रस का करें इस्तेमाल
नीबू का रस और ग्रिस्लीन का मिश्रण सर्दियों में लगाने से त्वचा सही रहती है. अगर आप शरीर के स्ट्रेच मार्क्स से परेशान हैं तो नीबू का रस मार्क्स के लिए फायदेमंद है. नीबू का रस लगाने से बहुत हद तक स्ट्रेच मार्क्स कम हो जाते है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features