बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों अपने खाली वक़्त को काटने के लिए हिन्दी नॉवल पढ़ रही हैं। ये बात खुद अभिनेत्री ने अपने हालिया इंस्टाग्राम शेयर से की है। तापसी ने निरंतर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से तीन पोस्ट साझा की हैं, जिसमें उन्हें दिनेश पंडित द्वारा लिखित ‘हवस का आतंक’, ‘डकैती 60 लाख की’ और ‘ प्यार का आतंक’ पढ़ते हुए देखा जा सकता है।
मैं अब उनकी लेखन शैली से परिचित हो रहा हूं: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तापसी ने जो पहला पोस्ट साझा किया है, उसमें उन्हें चेक शर्ट और बालों में बैंड लगाकर बड़े ही तल्लीनता के साथ ‘हवस का आतंक’ नावेल पढ़ते हुए देखा जा सकता है। अपनी ये तस्वीर शेयर करते हुए तापसी कैप्शन में लिखती हैं, ” मैं अब उनकी लेखन शैली से परिचित हो रहा हूं…ये इश्क भी बड़ा नापाक है , आज साथ तो कल खिलाफ है- दिनेश पंडित…मुझे लगता है कि मैं अब उनकी लाइन को बार-बार दोहराउंगी! ”
‘डकैती 60 लाख की’ किताब के साथ दिखीं: हम बता दें कि दूसरी पोस्ट तापसी के हाथ में ‘डकैती 60 लाख की’ नॉवल नज़र आ रही है। इसे शेयर करते हुए वह लिखती हैं , ”एक और पागल था! …चोरी तो चंद रुपयों की होती है, दिल की तो डकैती की जाती है।”