बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘तूफान’ का फर्स्ट सांग रिलीज हो चुका है। इस सांग का टाइटल है- ‘तोडून टाक’। यह सांग आपके भीतर के फाइटर को प्रोत्साहित करने वाला है। यह एक रैप सांग है, जिसके लिए एक्सेल एंटरटेनमेंट तथा डब शर्मा ने हाथ मिलाया। इन्होंने इससे पूर्व ‘गली बॉय’ के हिट गाने ‘अपना टाइम आएगा’ में साथ काम किया था। इस सांग को डब शर्मा ने कंपोज किया, जबकि इसे लिखा तथा गाया डी’एविल ने है।
वही प्रत्येक योद्धा के लिए परम नारा पेश करते हुए, मूवी का फर्स्ट सांग ‘तोडून टाक’ आपके अंदर के फाइटर को जगा देगा। अपने गीतों के जरिए वास्तविक जिंदगी को प्रतिबिंबित करने के लिए हिप-हॉप कलाकार डी’विल हमेशा मशहूर रहे हैं। उनका यह सांग भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इस सांग में आप फरहान अख्तर के आक्रामक मूड को देख सकते हैं, जिसके भीतर कुछ कर गुजरने का जज्बा दिखाई देता है।
इस मूवी में फरहान अख्तर के अतिरिक्त मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, डॉ। मोहन अगाशे, दर्शन कुमार तथा विजय राज मुख्य किरदार में दिखाई देने वाले हैं। यह मूवी राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा डायरेक्टेड है तथा एक्सेल एंटरटेनमेंट (रितेश सिधवानी एवं फरहान अख्तर) तथा ROMP पिक्चर्स (राकेश ओमप्रकाश मेहरा) द्वारा निर्मित है। ‘तूफ़ान’ भारत तथा 240 देशों तथा इलाकों में 16 जुलाई, 2021 से एमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। हाल ही में इस मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया था। यह मूवी एक बॉक्सर तूफान के जीवन के ईर्द-गिर बुनी गई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features