एक बार फिर रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती और स्टाइल का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला। इस बार रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या की सूबसूरती के साथ उनकी बोल्डनेस के किस्से भी लोगों की जुबान पर थे। दरअसल अपने दूसरे दिन ‘भारतीय सिंड्रेला’ ने रेड कार्पेट के सारे नियमों को ताक पर रखकर राल्फ एंड रुसो का डिजाइन किया हुआ रेड कलर का गाउन पहना।
यह भी पढ़े: ‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ में हो रही टक्कर, जानिए आखिर कौन बनेगी सबसे कमाऊ भारतीय फिल्म?
माना जाता है कि रेड कार्पेट पर किसी भी सेलिब्रिटी को रंग लाल पहने की अनुमति नहीं है। लेकिन इस ब्यूटी क्वीन ने रेड कार्पेट के सारे कहे- अनकहे नियमों को ताक पर रखकर दुनिया को बता दिया कि वो अपने स्टाइल और फैशन के आगे कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करती हैं।
जहां तक ऐश्वर्या के बालों की बात है उन्होंने उसे काफी थीक लुक दिया हुआ था। इस गाउन के साथ ऐश्वर्या ने रूबी लगे हुए डायमंड ईयररिंग पहने हुए थे। मेकअप के नाम पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने ड्रेस से मेल खाती गहरे रंग का लिपकलर लगाया हुआ था। उन्होंने अपनी आंखों पर खूबसूरत आर्टिफिशियल आई लैशेज लगाई हुई थी।