इन दिनों बॉलीवुड की एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी के चर्चे हर जगह चल रहे हैं. सोनम दिल्ली बेस्ड बिज़नेसमैन आनंद आहूजा से शादी करने जा रही हैं. इसी कड़ी में एक खबर यह आ रही है कि इस शादी के बाद बॉलीवुड के गलियारों में एक और शहनाई बजने वाली है. जी हाँ, टीवी सीरियल्स से बॉलीवुड का रुख करना वाले सुशांत सिंह और कृति सेनन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपल के रिलेशनशिप की खबरें लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इसपर कभी खुलकर बातचीत नहीं की और ना ही कभी ऑफिशियली अपने रिलेशन को एक्सेप्ट किया.
हाल ही में इंटरनेट पर कुछ फोटोस वायरल हो रहे हैं, जिमें कृति के पैरेंट्स को सुशांत के घर के बाहर देखा गया. उसी दिन की सुबह कृति और सुशांत को बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर भी साथ ही देख गया था. देखा जाता है कि बॉलीवुड के लगभग सभी कपल्स अपने रिलेशन के बारे में डिस्क्लोज़ नहीं करते और शादी के बहुत कम समय पहले ही इसकी जानकारी देते हैं
हेज़ल कीच और ज़हीर खान, अनुष्का और विराट की तरह ही कृति और सुशांत की शादी भी बॉलीवुड में एक जश्न की तरह ही है. रिपोर्ट्स की मानी जाए तो दोनों के घरों में शादी की बातें हो चुकी हैं, क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं है जब कृति के पैरेंट्स को सुशांत के घर के बाहर देखा गया हो. इससे पहले भी अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान सुशांत को कृति के पैरेंट्स से मिलते हुए देखा जा चूका है. अभी तक इस कपल ने अपने रिलेशन के बारे में इतना ही कहा कि वह केवल अच्छे दोस्त हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features