बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में अपना दूसरा जन्मदिन मनाया है।
टीवी रिएलिटी शो जज करेंगे बाबा रामदेव, जहां सिर्फ गाए जाएंगे ऐसे गीत…
जी हां 74 वर्षीय एक्टर ने इस बात की जानकारी लोगों को ट्वीट कर दी। साथ ही उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा भी किया।
बता दें कि अमिताभ बच्चन अपना दूसरा जन्मदिन मानाया है। वैसे तो अमिताभ बच्चन का जन्मदिन 11 अक्टूबर 1942 को हुआ था। लेकिन उनका दूसरा जन्म 2 अगस्त 1982 में हुआ। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि एक लंबी घटना के बाद अमिताभ बच्चना का दूसरा जन्म हुआ था। ये घटना फिल्म कुली के सेट पर हुआ था।
इस दौरान अमिताभ बच्चन की पसलियों में काफी गंहरी चोट आई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो सर्जरी हुई। काफी समय तक बिग बी की हालत गंभी बनी हुई थी। इस घटना को बीते करीब 35 साल हो गए लेकिन अमिताभ बच्चन इस घटना को भूले नहीं। इसलिए इस दिन वो अपना दूसरा जन्मदिन मानाते हैं।
वहीं उन्होंने ट्वीटर अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा ‘अगस्त 2, 1982,.. सांसे बंद होने को थीं, परंतु आप सब की प्रार्थना ने मुझे जीवित रखा। एक ऋण जिसे मैं कभी भी उतार नहीं सकूंगा।’ फिल्मों की बूात करे तो अमिताभ इनदिनों अपनी नई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म में पहली बार अमिताभ और आमिर साथ काम कर रहे हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features