बॉलीवुड छोड़ने के खबरों पर प्रियंका चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, बोली….!
September 7, 2017
ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के फैंस के लिए खुशी खबर है. प्रियंका चोपड़ा जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं. प्रियंका ने टोरंटो में दिए एक इंटरव्यू में कहा की वो अगले साल बॉलीवुड की दो फिल्मों में नजर आएंगी.
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड को छोड़ने की खबरों पर जवाब देते हुए कहा, “बॉलीवुड में काम करना मेरी पहली प्राथमिकता है. हां, पिछले दो सालों से क्वांटिको में काम करने की वजह से मैं कुछ फिल्में नहीं कर पाई. लेकिन मैं अब फिल्में करने जा रही हूं.”
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सोइरी- 2017 में गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर शामिल हुईं थीं. प्रियंका चोपड़ा पहली ऐसी भारतीय हैं जिनकों ये सम्मान मिला है.
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका चोपड़ा के प्रोड्क्शन हाउस (पर्पल पैबल पिक्चर्स) के बैनर तले बनी फिल्म ‘पहुना: ए लिटिल विजिटर्स’ का प्रीमियर हुआ. इस फिल्म के निर्देशक पाखी ए टायरवाला हैं.
प्रियंका ने बॉलीवुड में काम करने का सवाल पर कहा, “एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बहुत छोटी है. इंडिया और अमेरिका को भूल जाइये, मैं ऑस्ट्रेलिया में काम करना चाहती हूं, मैं इंग्लैंड में काम करना चाहती हूं.”
आपको बताते चलें कि प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों ‘बर्फी’, ‘अग्निपथ’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में दमदार अभिनय किया है. प्रियंका के सोशल मीडिया पर करोड़ों फैंस हैं.
देखें बीते दिनों में वायरल हुईं प्रियंका की चुनिंदा तस्वीरें-