एक्ट्रेस करीना कपूर खान की फिल्म ‘वीरे दी वैडिंग’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू की जाएगी इसलिए करीना फिलहाल अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं। ‘वीरे दी वैडिंग’ में शुरू से ही करीना के होने की बात चल रही है लेकिन इसके हीरो को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया था। 

वहीं मुंबई मिरर की खबर के अनुसार, फिल्ममेकर्स  ‘वीरे दी वैडिंग’ में एक्टर सुमित व्यास को लेने की बात कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि वो फिल्म में करीना के ब्वॉयफ्रेंड का रोल निभाते नजर आ सकते हैं।
खबरों की मानें तो लंबे समय से इस बात पर चर्चा चल रही है और कुछ दिनों में ये फाइनल भी हो जाएगा। साथ ही फिल्म में करीना के अलावा, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी नजर आएंगे।
ये फिल्म चार दोस्तों की जिंदगी पर आधारित है जो एक रोड ट्रिप पर साथ निकलते हैं। इस वजह से ये अलग-अलग जगह पर शूट की जाएगी। फिल्म को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं।
बता दें कि सुमित वेब सीरीज पर्मानेंट रूममेट्स में नजर आए थे। इसके अलावा वो कई सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं।
										
									 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					