बता दे की बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक अनुराग बासु की लंबे वक्त से अटकी पड़ी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ की रिलीज डेट सामने आ गई है. तथा जल्द ही कैटरीना व रणबीर की यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होने वाली है. जबसे जग्गा जासूस की रिलीज डेट तय हुई है तभी से ही फिल्म की स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हो गई है.एक्ट्रेस कंगना रनौत पर डायरेक्टर ने लगाया चोरी का आरोप, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
जी हाँ बता दे कि, निर्देशक अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है. व देखा जाए तो अभी हाल ही में इस फिल्म का एक सॉन्ग भी ‘उल्लू के पट्ठे’ भी रिलीज हो गया है जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. अभी हाल ही में अपने एक बयान में फिल्म के एक्टर रणबीर ने कैटरीना कैफ के बारे में दिल खोलकर प्रशंसा भी की.
अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि उनके ‘जग्गा जासूस’ की सह-कलाकार यानि कैटरीना कैफ जो कि सुपरहिट फिल्मों की बड़ी स्टार हैं. वह बार-बार सुपरहिट फिल्में देती हैं. रणबीर ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि कैटरीना सुपरहीट फिल्मों की मशीन हैं. भविष्य में जब भी मैं फिल्म निर्माण करूंगा, तब मैं उन्हीं के साथ फिल्म बनाना चाहूंगा.’