बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ का इनदिनों समय बुरा चल रहा है। क्योंकि एक तो उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल दिखा पा रही है। दूसरी ओर अभी हालही में वह अपनी अपकमिंग फिल्म जग्गा जासूस की शूटिंग के दौरान घायल हो गई।
खबर है कि कटरीना को बैक में काफी चोट आई है। घायल होने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है। उनकी चोट की वजह से एक बार फिर ‘जग्गा जासूस’ की शूटिंग डिले हो गई है। बता दें कि इस बार उन्हें जी सिने अवॉर्ड्स में परफॉर्म करना था, लेकिन अब वो इस शो में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।
सूत्रों की मानें तो इस फिल्म को कटरीना और रणबीर एक बार फिर साथ मिलकर प्रमोट करेंगे। ब्रेकअप के बाद दोनों इस फिल्म में पहली बार नजर आएंगे। इससे पहले कटरीना का सलमान ख्फान के साथ अफेयर की खूब चर्चा हुई थी। इधर इनके फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत कुछ दिन बाद होगी। दोनों के करियर के लिए ये फिल्म बहुत खास है। कटरीना कैफ का करियर पिछले साल से कुछ खराब सा चल रहा हैं।