आज सारी दुनिया अपने पिता के सम्मान में फादर्स डे माना रही है. हर साल 17 जून को फादर्स डे मनाया जाता है. पिता की व्याख्या कुछ शब्दों में नहीं की जा सकती है. फादर्स डे के मौके पर दुनियाभर के लोग अपने पिताओं को याद कर रहे हैं तो वहीं कुछ अपने पिता के साथ स्पेशल टाइम भी स्पेंड कर रहे हैं. इसी क्रम में बॉलीवुड स्टार्स और अन्य सेलिब्रिटीज ने फादर्स डे के मौके पर अपने पिताओं को याद किया है और सोशल मीडिया पर उसने जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
बॉलीवुड किंग खान ने भी अपने बेटे अबराम खान का एक ग्रीटिंग कार्ड अपने इंटाग्राम पर शेयर किया है. पांच साल के बेटे अबराम खान ने अपने पापा शाहरुख के लिए अपने हाथों से फादर्स डे स्पेशल ग्रीटिंग कार्ड बनाया है.