बॉल टेम्परिंग विवाद में अब शायद ही कुछ बचा होगा. विवाद पर तरह तरह की बयानबाजी सहमति असहमति हुई लेकिन आरोपियों को सजा हो गई और उन्होंने सजा स्वीकार भी कर ली. क्रिकेट के इतिहास का सबसे चर्चित बॉल टेम्परिंग का यह मामला बाकी सब मामलों से बहुत ही अलग था. दक्षिण अफ्रीका में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैमरन बैनक्रॉफ्ट टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेम्परिंग करते हुए कैमरे में पकड़े गए थे.
इस बात उनके साथ कप्तान स्टीव स्मिथ ने माना था. पहली बार माना गया कि बॉल टेम्परिंग की योजना ड्रेसिंग रूम में बनी थी. कप्तान सहित सभी खिलाड़ियों ने सार्वजनिक रूप से अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांग ली, यह भी पहली ही बार हुआ. सामने आया कि डेविड वार्नर ने पूरी योजना बनाई थी.