कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ख्वाजागीपुर हेम्मा में बोरिग से पानी की सिचाई को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में गर्भवती महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
मोहनलाल पुत्र घासीराम ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह रविवार सुबह सात बजे खेत में पानी लगा रहा था, तभी उसके भतीजे खेत के पास आये और चल रहा इंजन बंद कर दिया। प्रधान के बुलाने का हवाला देते हुए अपने साथ ले गए। वह अपने पुत्रों के साथ प्रधान के पास पहुंचा ही था कि अचानक मनोज, अमित पुत्रगण रमेश व शिवकुमार पुत्र जेजेराम ने उसे और उसके तीन पुत्र रामसनेही, सुजीत, बृजेश को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। बचाव की आवाज सुन गर्भवती पुत्री चंद्रावती बचाने आई तो उसे भी पीटकर घायल कर दिया। वहीं, दूसरे पक्ष अनुज पुत्र रमेश ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विगत 2 वर्ष पूर्व मोहनलाल के साथ मिलकर उसके पिता ने बोरिग कराई थी वह मुझे बोरिग पर इंजन नहीं लगाने देते। आज वह इंजन चला रहे थे जिसकी शिकायत करने खेत पर पहुंचा तो मोहनलाल व उसके पुत्र रामसनेही, रामू, सुजीत, ने मिलकर उसकी लात घूसों और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। चिकित्सक ने डॉक्टरी परीक्षण कर गर्भवती चंद्रावती सहित दोनों पक्षों के लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया है जहां पर रामसनेही की हालत चिताजनक बनी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features