बोर्ड परी क्षाओं (Board Examinations) में छात्रो का साथ देने के लिये आई यूपी पुलिस (UP Police).
बोर्ड परीक्षाओं (Board Examinations) को देखते हुए यूपी पुलिस (UP Police) ने नई पहल की है. यूपी पुलिस पूरे प्रदेश में परीक्षाओं को देखते हुए 15 फरवरी से 31 मार्च तक विशेष अभियान चलाने जा रही है. इसके तहत बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे छात्र एवं छात्राएं अगर शोरगुल से डिस्टर्ब हो रहे हैं तो वे यूपी पुलिस की 112 सेवा पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं. बच्चों की पढ़ाई के लिए पुलिस फौरन मौके पर पहुंचेगी और शोरगुल बंद कराएगी.यही नहीं समझाने के बाद भी नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. बता दें प्रदेश में सहालग भी चल रही है. ऐसी स्थिति में पुलिस के लिए इसे लागू करना बड़ी चुनौती होगी.