लगभग सभी लड़कियों को लिपस्टिक लगाना बहुत पसंद होता है. लिपस्टिक लगाने से किसी भी लड़की के लुक और पर्सनैलिटी में निखार आता है. लड़कियां भले ही मेकअप का इस्तेमाल ना करें, पर उनके होठों पर लगी लिपस्टिक उनके लुक को अट्रेक्टिव बना देती है. आज हम आपको कुछ ऐसे लिप कलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लुक को ग्लैमरस बना सकते हैं.
1- अगर आप कॉलेज ऑफिस या पार्टी में जाने के लिए तैयार हो रही हैं, तो ल्यू ओरियल पेरिस मैट न्यूड लिपस्टिक ट्राई करें. इससे आपको एक नेचुरल लुक मिलेगा.
2- किसी भी शादी या फंक्शन में जाने के लिए आप चेरी लिप कलर लगा सकती हैं. इससे आपको बोल्ड और ग्लैमरस लुक मिलता है. आजकल चेरी लिप कलर बहुत ट्रेंड में चल रहा है, यह लिप कलर सभी स्किन टाइप पर सूट करता है.
3- अगर आप ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं, तो कॉलेज पार्टी या ऑफिस फंक्शन पर मोव् पिंक कलर ट्राई करें. इससे आपको ग्लैमरस लुक मिल सकता है.
4- किसी भी पार्टी या फंक्शन में बोल्ड और ग्लैमरस लुक पाने के लिए लिक्विडिटेड शाइन लिपस्टिक इस्तेमाल करें. इससे आपको एक बोल्ड लुक मिल सकता है.