फिल्म ‘रंगून’ के रिलीज होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं लेकिन रिलीज से पहले ही इस फिल्म के लवमेकिंग सीन्स खूब हिट हो रहे हैं और सुर्खियां बटोर रहे हैं।
अनुष्का का लेस्बियन वीडियो हुआ वायरल, घर में हो अकेले तभी देखे ..
फिल्म में शाहिद कपूर, कंगना रानौत और सैफ अली खान लीड रोल में हैं और तीनों ने जमकर बोल्ड और इंटीमेट सीन्स फिल्म में दिए हैं।
इसकी झलक फैंस को ना सिर्फ ट्रेलर में देखने को मिली बल्कि अभी तक रिलीज किए गए फिल्म के हर गाने में किसिंग और बोल्ड सीन्स की भरमार है।
शाहिद और कंगना के स्मूच से लेकर सैफ के साथ कंगना के बाथटब सीन और बीच पर खुलेआम कंगना और शाहिद के इंटीमेट सीन ने तो जैसे सोशल मीडिया पर सनसनी ही मचा दी है।