लड़कियों को हमेशा फैशनेबल चीजो का शौक होता है, इसलिए वो हमेशा नयी-नयी तरह की ड्रेसेस,जूलरी और बैग्स खरीदती है, आजकल मार्किट में बो टॉप का फैशन छाया हुआ है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे बो टॉप्स और शर्ट्स के डिज़ाइन्स लेकर आये है जिन्हे पहनकर आप एक स्टाइलिश लुक पा सकती है.
1- आजकल ऑफ-शोल्डर फ्रंट बो टॉप काफी ट्रेंड में है, आप इन्हे किसी भी खास मौके पर कैरी कर सकती हैं. इसके अलावा अगर आपको किसी पार्टी में जाना है तो आप कोई डार्क कलर कैरी कर सकती है.
2- अगर आपको केजुअल लुक चाहिए तो आप बेल्ल स्लीव्ज़ में बो डिटेलिंग वाले टॉप पहने, आप इन्हे कहीं भी कैरी कर सकती हैं.
3- क्यूट लुक पाना चाहती है तो इसके लिए अपने टॉप पर छोटे-छोटे बो लगवा लें. ऐसे टॉप को आप कॉलेज, लंच डेट, हैंगआउट के लिए कैरी कर सकती हैं.
4- बहुत सारे टॉप में फ्रंट में बो के कई स्टाइल होते हैं. अगर आप अपनी टॉप के नीचे की तरफ एक बड़ा बो लगाती है तो इससे आपको बेस्ट कैजुअल लुक मिल सकता है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features