ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,63,000 के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 15,800 नए मामले दर्ज हुए हैं। ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। ब्राजील स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 653 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 22,666 के पार जा चुका है।