यूपी सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया है। अखिलेश के निशाने पर अब अमिताभ आए हैं। अखिलेश ने अमिताभ से कहा- गुजरात के गधों का प्रचार मत करिए।

देखिये कैसे IS आतंकी महिलाओं के साथ जबरन करते हैं मास रेप और फिर सरेआम…
बता दें कि सीएम अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी मनोज पांडेय के लिए वोट मांगने रायबरेली जनसभा करने पहुंचे। जनसभा में अखिलेश ने वोट तो मांगे ही साथ ही अपने विरोधियों पर जमकर पलटवार किया।
उमा ने का दावा, BJP की लहर से अखिलेश और राहुल की नैया डूबने की कगार पर
सीएम ने कहा, टीवी पर आपने गधे का विज्ञापन देखा होगा। मैं सदी के सबसे बड़े महानायक से कहना चाहूंगा कि गुजरात के गधों का प्रचार मत कीजिए। क्या गधों का प्रचार भी होता है? अखिलेश ने कहा, गुजरात के तो गधों का भी प्रचार किया जा रहा है और प्रधानमंत्री मुझ पर इल्जाम लगाते हैं। गौरतलब है कि एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री ने सपा सरकार पर जनता का पैसा विज्ञापनों पर लुटाने की बात कही थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features