रूस ने इस बात के लिए मन बना लिया है कि अब भविष्य में वह पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास नहीं करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी नेवी ने हाल में रूस को द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास का न्योता सौंपा है, जिस पर रूस ने चुप्पी साध ली है।
लालू ने पीएम मोदी और अमित शाह को लेकर दिया बड़ा विवादित बयान
पिछले साल रूस और पाकिस्तान के बीच सैन्य अभ्यास हुआ था। पहले इस अभ्यास के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में होने की अटकलें पाकिस्तानी मीडिया में थीं, लेकिन रूस ने इससे इनकार कर दिया था। अभ्यास तो हुआ, पर पीओके से दूर। भारत में इस अभ्यास पर चिंता जताई गई थी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मसले पर अपनी चिंता की जानकारी रूस को दे दी थी। हाल के दिनों में रूस, पाकिस्तान और चीन के बीच गठजोड़ की बातें भी कही जा रही थीं।
ब्रेकिंग न्यूज़: घुसपैठ की कोशिश में हुए आतंकी ढेर, दो भागे वापस
सूत्रों का कहना है कि रूस अब इस बात को मान रहा है कि उस अभ्यास से ‘पुराने दोस्त’ भारत को तकलीफ हुई थी। हालांकि रूस का कहना है कि उसका मकसद यह नहीं था, वह अपनी सेना की क्षमता बढ़ाना चाहता था और पाकिस्तान के हालात का जायजा लेना चाहता था। अभ्यास के नाम पर भारत और रूस में दरार पैदा करने की कोशिश की गई।