मुंबई। शिवसेना ने गोवा में भाजपा की सरकार बनने को ‘लोकतंत्र की हत्या’ बताते हुए बुधवार को कहा कि यह जनादेश के साथ धोखा है और पूरा देश भी यह कतई स्वीकार नहीं कर रहा है।

अभी-अभी तय हुआ राजनाथ सिंह होंगे यूपी ने नये मुख्यमंत्री !
शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ और ‘दोपहर का सामना’ में प्रकाशित एक संपादकीय में कहा, “छोटी पार्टियों ने राज्यपाल को इस शर्त के साथ स्वीकृति के पत्र दिए थे कि अगर मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, तभी वे भाजपा को समर्थन देंगे..हालांकि भाजपा के लिए अपने 13 निर्वाचित विधायकों में से एक को मुख्यमंत्री चुनना आसान नहीं था।”
बड़ी ख़बर: प्राइवेट नौकरी वालों को मिलेगी केन्द्र के ‘समान’ सहूलियत!
शिवसेना ने कहा कि गोवा की जनता ने हालांकि ‘अयोग्य कांग्रेस’ का चयन किया है, लेकिन पार्टी त्वरित कदम नहीं उठा पाई और भाजपा ने तेजी से काम करते हुए संख्या के जोड़-तोड़ का लाभ उठा लिया।
पर्रिकर के बारे में शिवसेना ने कहा कि या तो वह मोदी सरकार के लिए एक दायित्व बन चुके हैं या फिर वह खुद ही राष्ट्रीय राजनीति से परेशान होकर अपने गृह नगर में ही आरामदायक स्थिति में रहना चाहते हैं।
livetoday.online से साभार…
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features