योगी सरकार आज कैबिनेट कि बैठक में अनियोजित कोलनियों में बिजली मुहया कराने को लेकर मुहर लगाएगी. इस फैसले के बाद 20 हजार अनियोजित कोलनियों को बिजली मिलेगी.यह भी पढ़े:> OMG: आलिया का ये Oops मोमेंट्स देखकर झूक जाएगी शर्म से आपकी भी आखें…
कैबिनेट बैठक में उर्जा विभाग का प्रस्ताव शामिल होगा. साथ ही 50 लाख घरों को बिजली मिलने का रास्ता भी साफ़ हो जाएगा. आज कि होनेवाली बैठक में सिंचाई विभाग की जमीन पर मालिकाना हक़ पर भी फैसला हो सकता है.
जिससे सिंचाई विभाग की जमीन पर रह रहे प्रदेश के गरीबों को सस्ते दर पर कब्जा मिल सकता है. अब देखना होगा कि आगे और क्या कुछ निकल कर सामने आता है.
तो वही दूसरी तरफ प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में 1 से 15 जुलाई के बीच स्कूलों में यूनिफ़ॉर्म का वितरण किया जाएगा. इसके लिए मुख्य सचिव ने सभी मंडलायुक्त और डीएम को निर्देश भेज दिया है. साथ ही वितरण कि गई ड्रेसों का टास्क फ़ोर्स निरक्षण भी करेगी. सभी BSA कार्यालय में 1 जुलाई से कंट्रोल रूम भी बनेगा.